फरीदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-68 में बुधवार देर रात निजी रंजिश को लेकर 38 वर्षीय चाय विक्रेता की बुधवार की रात कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले चाय विक्रेता की पहचान सुरेश के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह यहां आईएमटी इलाके में स्थित चाय की दुकान पर परिजनों को उसका शव मिला ।
मृतक के भाई की शिकायत पर बल्लभगढ़ के सदर थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, पुलिस को शक है कि यह निजी रंजिश का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
पुलिस ने बताया कि छह दिन पहले बल्लभगढ़ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गोली मारकर भरत सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में आरोपित पुत्रवधू गीता को गुप्त सूचना के आधार पर बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी महिला को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.