scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशयुवा कांग्रेस ने छात्रों के खिलाफ ‘पुलिस कार्रवाई’ को लेकर मानवाधिकार आयोग में शिकायत की

युवा कांग्रेस ने छात्रों के खिलाफ ‘पुलिस कार्रवाई’ को लेकर मानवाधिकार आयोग में शिकायत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)-एनटीपीसी परीक्षा के नियमों और परिणाम को लेकर विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ हुई ‘पुलिस कार्रवाई’ पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है।

भारतीय युवा कांगेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और संगठन के विधि प्रकोष्ठ के सह-समन्वय अंबुज दीक्षित ने आयोग के समक्ष शिकायत की है।

उनका आरोप है कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मानवाधिकारों का हनन किया गया है।

उन्होंने आग्रह किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया जाए कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments