नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की और उनसे राज्य को विशेष केंद्रीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।
उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल को उसके पूंजीगत व्यय के लिए विशेष केंद्रीय सहायता देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने सीतारमण से मंडी हवाई अड्डे के वास्ते भी विशेष केंद्रीय मदद देने का भी अनुरोध किया।
वित्त मंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी एवं मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया।
उससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से भी भेंट की और राज्य के बिजली क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उनमें हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाना, पंप स्टोरेज , ऊर्जा नीति, पनबिजली परियोजनाएं शामिल हैं।
ठाकुर ने सिंह के साथ राज्य द्वारा शुरू की गयी स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति की मुख्य बातों पर भी चर्चा की तथा देरी की शिकार परियोजनाओं की प्रक्रियाएं तेज करने के लिए पनबिजली पैदा करने वाले राज्यों के साथ विस्तृत संवाद का अनुरोध किया।
ठाकुर के सुझाव की तारीफ करते हुए ऊर्जा मंत्री ने उन्हें राज्य को पूर्ण संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
भाषा राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.