नार्थ साउंड (एंटीगा), 26 जनवरी (भाषा) लेग स्पिनर रेहान अहमद (48 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बुधवार को अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 209 रन पर रोक दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये। ब्रेविस ने 88 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 97 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ी साझेदारियां निभाने में नाकाम रही। उसके चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। ब्रेविस के अलावा गेरहार्डस मारी (27) और मैथ्यू बोस्ट (नाबाद 22) ही कुछ योगदान दे पाये।
इंग्लैंड की तरफ से रेहान के अलावा जोशुआ बोडेन और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.