scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु में शहरी निकायों के चुनाव 19 फरवरी को एक चरण में होंगे

तमिलनाडु में शहरी निकायों के चुनाव 19 फरवरी को एक चरण में होंगे

Text Size:

चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में शहरी निकायों के चुनाव 19 फरवरी को एक चरण में कराए जाएंगे, जबकि मतगणना 22 फरवरी को होगी। राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को यह ऐलान किया।

आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होकर चार फरवरी तक जारी रहेगी। राज्य चुनाव आयुक्त वी पलनीकुमार ने कहा कि नामांकन की जांच करने की तारीख पांच फरवरी होगी, जबकि सात फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। आयोग ने चुनाव कराने का फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के मंगलवार के फैसले के बाद लिया जिसमें चुनाव कराने की सहमति दी गई है। अदालत ने यह भी कहा कि वह चुनाव पर नजर रखेगी। इस दौरान 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं, 490 पंचायतों और 649 अन्य निकायों के लिए चुनाव होंगे। मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव चार मार्च को होंगे।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments