scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशरायबरेली में शराब पीने से छह लोगों की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित

रायबरेली में शराब पीने से छह लोगों की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित

Text Size:

लखनऊ/रायबरेली,26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से कम से कम छह लोगों की मौत के बाद छह पुलिसकर्मियों तथा आबकारी विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा आबकारी विभाग के अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रायबरेली और आसपास के जिलों में सिर्फ टेट्रा पैक देशी शराब की बिक्री की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि सरकार ने जिला प्रशासन को मिलावटी शराब की आपूर्ति में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि उन पर ”भारतीय दंड संहिता और आबकारी कानूनों’ की सख्त धाराओं के अलावा ‘एनएसए’ और ‘गैंगस्टर अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महाराजगंज के थानाध्यक्ष नारायण कुमार कुशवाहा समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अन्य निलंबित किये गये पुलिसकर्मियों में राजकुमार, रत्नेश कुमार राय, ब्रजेश कुमार यादव, ,शिवनारायण पाल और विजय राम शामिल हैं।

इसके अलावा आबकारी विभाग से राजेश्वर मौर्य,अजय कुमार, धीरेंद्र श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आरोप पत्र दे दिया गया हैं।

भूसरेड्डी ने बताया कि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है, ‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो’। उन्होंने बताया कि विस्तृत और गहन जांच जारी है और असली दोषियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पहाड़पुर गांव में मंगलवार को कोई कार्यक्रम था जिसमें कुछ लोगों ने शराब पी थी। उसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने इस घटना में अब तक छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सरकारी दुकान से शराब खरीद कर पी थी।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में पहाड़पुर निवासी सुखरानी (65), रामसुमेर (50), सरोज (40) तथा तीन अन्य लोग शामिल हैं। शराब पीकर बीमार पड़े कुछ अन्य लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि इस मामले में शराब के लाइसेंसधारी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आबकारी निरीक्षक तथा दुकान के कर्मचारी प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आगे जिम्मेदारी तय की जाएगी।

लखनऊ जोन की पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने भी गांव पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

भाषा जफर, सलीम सं

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments