काववरत्ती, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के अवसर पर लक्षद्वीप के प्रशासक ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने विकासात्मक गतिविधियों की लंबी राह तय की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के अनुरूप कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं।
इस अवसर पर प्रशासक के सलाहकार ए अनबारसु ने प्रफुल्ल पटेल की ओर से लक्षद्वीप के नागरिकों को बधाई दी। कावारत्ती में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए अनबारसु ने कहा कि लक्षद्वीप आमूलचूल बदलावों को महसूस कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इन बदलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, मत्स्य पालन, पर्यटन, संपर्क, बुनियादी ढांचे, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा और नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में निरंतर और एकीकृत प्रयास किए गए।
सलाहकार ने परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना रोधी टीके के लिए पात्र सभी नागरिकों में 100 प्रतिशत टीकाकरण (पहली और दूसरी खुराक दोनों) के लिए केंद्रशासित प्रदेश के लोगों के बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक शत प्रतिशत देने के मामले में लक्षद्वीप देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम है।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.