scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में सेना ने फहराया सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

जम्मू-कश्मीर में सेना ने फहराया सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

Text Size:

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर बुधवार को सेना ने 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर उसे लोगों को समर्पित किया। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में यह सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज होगा।

प्रवक्ता ने कहा, ’73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेना की चिनार कोर ने पुनीत बालन समूह के सहयोग से ऐतिहासिक शहर शोपियां में 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।’

उन्होंने कहा कि सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को स्थापित करना दक्षिण कश्मीर के इतिहास में एक नया मील का पत्थर है।

उन्होंने कहा, ’18 अक्टूबर 2021 को आर्मी गुडविल स्कूल, बालापुर में एक रंगारंग कार्यक्रम में इसकी आधारशिला रखी गई थी और ध्वज को चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे ने शोपियां के लोगों को समर्पित किया था।’

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments