scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअशोक चक्र विजेता की पत्नी को एनसीसी ने किया सम्मानित

अशोक चक्र विजेता की पत्नी को एनसीसी ने किया सम्मानित

Text Size:

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने बुधवार को अशोक चक्र विजेता दिवंगत लांस नायक नजीर अहमद वानी की पत्नी को सम्मानित किया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम के वुजूर स्थित आर्मी गुडविल स्कूल में आयोजित समारोह में वानी की पत्नी महजबीना को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनसीसी महानिदेशक से प्राप्त एक स्मृति चिह्न को ग्रुप कमांडर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेंट किया।’’ उन्होंने बताया कि समारोह की शुरुआत दो नामित कैडेट, एक परिजन और दूसरे 9-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, द्वारा वानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments