मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम की स्टार खिलाड़ी सैम केर ने कोविड-19 संक्रमण के कारण यहां चल रहे महिला एशियाई कप से बाहर होने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ियों को भेजे संदेश में अपना जोश जगाने और दमदार वापसी करने के लिये कहा।
मेजबान भारत को अपनी एक दर्जन खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण चीनी ताइपे के खिलाफ मैच रद्द करना पड़ा था और बाद में टीम प्रतियोगिता से ही बाहर हो गयी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा ट्विटर डाले गये वीडियो में केर ने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम की सैम केर हूं। मैं आप लोगों तक एक संदेश भेजना चाहती थी और कहना चाहती थी कि आप लोग जिस स्थिति में हैं, उसके लिये मुझे बहुत खेद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों के लिये बहुत निराश हूं, मुझे पता है कि आपने इस टूर्नामेंट के लिये कड़ी मेहनत की थी। इसका उपयोग अपने अंदर का जोश जगाने के लिये करो और दमदार वापसी करो।’’
भाषा
पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.