नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) मंगलवार को ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:
दि73 दिवस कोविंद संबोधन
भारत ने कोरोना के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य-क्षमता का प्रदर्शन किया : राष्ट्रपति
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने मंगलवार को इस गणतंत्र दिवस पर ‘भारतीयता’ मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि मानवता का कोरोना वायरस के विरुद्ध संघर्ष अब भी जारी है और भारत के लिए गर्व की बात है कि हमने इस महामारी के खिलाफ असाधारण दृढ़-संकल्प और कार्य-क्षमता का प्रदर्शन किया।
चुनाव6 चुनाव भाजपा शामिल
भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह
नयी दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके लिए एक नयी शुरुआत है।
अर्थ60 आईएमएफ भारत
आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमाऩ घटाकर नौ प्रतिशत किया
वाशिंगटन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर नौ प्रतिशत कर दिया है। आईएमएफ से पहले भी कई एजेंसियां कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से कारोबारी गतिविधियों और आवागमन पर पड़ने वाले प्रभाव के चलते अपने वृद्धि दर के अनुमान में कमी कर चुकी हैं।
दि67 दिवस पुलिस लीड पदक
गणतंत्र दिवस : 189 वीरता पदक सहित 939 पुलिस पदक दिए गए
नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा की। इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं।
दि33 गणतंत्र दिवस परेड
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा 75 विमानों का ‘फ्लाई-पास्ट’ : रक्षा मंत्रालय
नयी दिल्ली, रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के 75 विमानों का भव्य फ्लाई-पास्ट, प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से चयनित 480 नर्तकों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन, 75 मीटर लंबाई के 10 स्क्रॉल का प्रदर्शन और 10 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाने जैसे कार्यक्रम बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होंगे।
दि23 मोदी मतदान
प्रधानमंत्री ने अधिक मतदान, ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर चर्चा की जरूरत बताई
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में और विशेष रूप से शिक्षित और समृद्ध समझे जाने वाले शहरी क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत पर चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा कि भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र में यह स्थिति बदलनी चाहिए।
प्रादे58 बंगाल लीड राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हालात भयावह: राज्यपाल धनखड़
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात को ‘डरावना’ बताते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की जनता को स्वतंत्रता और निडरता से अपना वोट डालने की भी आजादी नहीं है।
वि40 लंका भारतीय लीड मछुआरे
श्रीलंका की अदालत ने 56 भारतीय मछुआरों की रिहाई का आदेश दिया
कोलंबो, श्रीलंका की एक अदालत ने मंगलवार को उन 56 भारतीय मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया जिन्हें द्वीपीय देश के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
वि39 यूक्रेन रूस
यूक्रेन ने की शांति की अपील, कहा-रूसी हमला फिलहाल आसन्न नहीं
कीव, शांति की अपील करते हुए यूक्रेन के नेताओं ने देश को यह आश्वस्त करने की कोशिश की है कि पड़ोसी रूस से संभावित आक्रमण फिलहाल आसन्न नहीं है।
खेल34 खेल टेनिस दूसरी लीड ओपन
नडाल ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बहाया पसीना, बार्टी की आसान जीत
मेलबर्न, रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम पुरूष एकल खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े रफेल नडाल ने डेनिस शापोवालोव को पांच सेट और चार घंटे के मैराथन मुकाबले में हराकर सातवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी ने आसानी से कदम आगे बढ़ाये।
खेल35 खेल टेनिस सानिया
सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास पर कहा, बहुत जल्द घोषणा कर दी
मेलबर्न, सानिया मिर्जा ने हाल में घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सत्र होगा, लेकिन अब इस भारतीय टेनिस स्टार ने कहा है कि उन्होंने बहुत जल्द घोषणा कर दी और उन्हें इस पर ‘पछतावा’ है क्योंकि उनसे हर समय इसी के बारे में पूछा जा रहा था।
भाषा
अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.