चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेष कषगम (अन्नाद्रमुक) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर केंद्र द्वारा समस्याओं का जिक्र किए जाने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से राज्य का विकास सुनिश्चित करने को कहा।
अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने राज्य सरकार से राजनीति से ऊपर उठकर विकास को महत्व देने को कहा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार को जनहित में विकास कार्य करने के लिए केंद्र की मदद लेने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक के कार्यकाल में हमने केंद्र को पूरा सहयोग दिया और 11 मेडिकल कॉलेज के अलावा विभिन्न सड़क बुनिदायी ढांचों और स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए धन हासिल किया। यह संघवाद का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।’’
पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के विकास को समर्थन नहीं देना अस्वीकार्य और निंदनीय है। ऐसा करके तमिलनाडु का कोष अन्य राज्यों को चला जाएगा, जो तमिलनाडु को पीछे धकेलने के समान होगा।’’
राज्य में एनएचएआई की परियोजनाओं को लागू करने को लेकर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा समस्याओं की बात कहे जाने पर स्टालिन ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार ने प्राधिकरण की तमिलनाडु में चल रही परियोजनाओं के समर्थन में सर्वश्रेष्ठ कदम उठाए हैं।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.