scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशलॉटरी विक्रेता से धन की उगाही करने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

लॉटरी विक्रेता से धन की उगाही करने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक लॉटरी विक्रेता से धन की उगाही करने के आरोप में मंगलवार को एक सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नौपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी राजेंद्र पाटिल ठाणे अपराध शाखा की इकाई-एक में तैनात था।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर, पाटिल के विरुद्ध नौपाड़ा पुलिस थाने में अक्टूबर 2021 में एक मामला दर्ज किया गया। लॉटरी का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने उसे और कुछ अन्य लोगों को सात अक्टूबर को जुआ खेलते पकड़ा था और मामला दर्ज नहीं करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि बाद में, आरोपी ने उससे जबरन नौ हजार और फिर 10 हजार रुपये वसूले। अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह जुआ खेलना चाहता है तो उसे प्रतिदिन पांच हजार रुपये और हर महीने डेढ़ लाख रुपये देने होंगे।”

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments