scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशबीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर डिविजन ने 2021 में 141 भारतीय, 117 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर डिविजन ने 2021 में 141 भारतीय, 117 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया

Text Size:

गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल की गुवाहाटी फ्रंटियर डिविजन ने 2021 में 141 भारतीय और 117 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 8,125 मवेशियों को बरामद किया है।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (फ्रंटियर मुख्यालय) संजय सिंह गहलोत ने बताया कि भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपराधियों और गैरकानूनी गतिविधियां रोकने के लिए बीएसएफ आधुनिक तकनीक पर आधारित सर्विलांस प्रणाली लागू कर रहा है।

संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने कहा, ‘‘हमने 26 जनवरी, 2021 से 24 जनवरी, 2022 के बीच 141 भारतीय और 117 बांग्लदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है।’’

गहलोत ने दावा किया कि बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के संयुक्त प्रयासों के कारण सीमापार से भारत में घुसपैठ की घटनाएं लगभग शून्य हो गयी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि में गुवाहाटी फ्रंटियर ने कुल 11 करोड़ रुपये कीमत की जब्ती की है। इनमें 8,125 मवेशी, मादक पदार्थ और चार लाख रुपये के जाली भारतीय नोट शामिल हैं।’’

महानिरीक्षक ने कहा कि बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ असम पुलिस के साथ बेहद करीब से काम कर रही है।

बीएसएफ का गुवाहाटी फ्रंटियर डिविजन पश्चिम बंगाल में कूचबिहार से लेकर असम में धुब्री और दक्षिण सलमारा-मंकछार जिलों तक फैली 509 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लदेश सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। इस इकाई में 11 बटालियन और एक वाटर विंग शामिल है।

गहलोत ने बताया कि बीएसएफ को हाल ही में सरकार से सीमा पर आधुनिक सर्विलांस के लिए नयी तकनीक लागू करने की अनुमति मिल गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नये सेंसर, कैमरे, कमांड कंट्रोल, ड्रोन और नाइट विज उपकरण सहित अन्य चीजें तैनात करने वाले हैं। हम पुरानी बाड़ की जगह नयी बाड़ लगाएंगे जिसे काटना आसान नहीं होगा।’’

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments