scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदेवेगौड़ा ने इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा लगाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया

देवेगौड़ा ने इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा लगाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया

Text Size:

बेंगलुरु, 24 मई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का सोमवार को स्वागत किया। वरिष्ठ जनता दल (एस) नेता ने इस बात का उल्लेख किया कि बोस जयंती के शताब्दी वर्ष के दौरान वह देश के प्रधानमंत्री थे।

देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने के फैसले का स्वागत करता हूं। 2018 में बोस के नाम पर रॉस द्वीप का नामकरण करने का निर्णय भी सराहनीय था।’

पूर्व प्रधानमंत्री ने दावा किया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कई विचारधाराओं ने योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नेताजी की सोच सैन्यवादी थी, लेकिन हमें गर्व होना चाहिए कि हमने महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के मार्ग को चुना। यह एक राष्ट्र के रूप में भारत के निर्माण में बहुत अहम साबित हुआ।’’

देवेगौड़ा ने कहा, ‘नेताजी भारत की कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी रहे हैं। यह मेरी खुशनसीबी है कि उनकी जयंती के शताब्दी वर्ष के दौरान मैं देश का प्रधानमंत्री था।’

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बोस की 125वीं जयंती के मौके पर इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था। बाद में ग्रेनाइट से बनी एक प्रतिमा इस होलोग्राम प्रतिमा की जगह ले लेगी।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments