scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलमहिला एशिया कप में भारत के सभी मैच रद्द : एएफसी

महिला एशिया कप में भारत के सभी मैच रद्द : एएफसी

Text Size:

मुंबई, 24 जनवरी ( भाषा ) महिला एशियाई कप फुटबॉल में भारतीय टीम के सारे मैच रद्द माने जायेंगे चूंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मेजबान ने नाम वापिस ले लिया ।

भारतीय टीम चीनी ताइपै के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी क्योंकि उसके 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने इसके एक दिन बाद जारी बयान में पुष्टि की कि दिशा निर्देशों के अनुसार माना जायेगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है ।

एएफसी ने कहा ,‘‘ चीनी ताइपै और भारत के बीच महिला एशियाई कप 2022 का ग्रुप ए का मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4 . 1 के अनुसार माना जायेगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ भारत के सभी मैच अब रद्द माने जायेंगे ।’’

इसमें यह भी कहा गया कि भारत का ईरान के खिलाफ हुआ एकमात्र मैच अब ग्रुप की अंतिम तालिका तैयार करते समय गिना नहीं जायेगा ।

भारत ग्रुप ए में चीन, चीनी ताइपै और ईरान के साथ था । अब इस ग्रुप में तीन ही टीमें मानी जायेंगी ।

बयान में कहा गया ,‘‘ तीसरे स्थान की सभी टीमों के बीच अंतिम तुलना में किसी पक्षपात की संभावना से बचने के लिये ग्रुप बी और सी की पहले , दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों का चौथे स्थान की टीम के खिलाफ मैच नहीं गिना जायेगा ।’’

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments