जमशेदपुर, 23 जनवरी (भाषा) माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल हिमालय क्षेत्र में अरुणाचल से लद्दाख तक पांच महीने के लंबे अभियान पर जाने वाली 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की एक टीम का नेतृत्व करेंगी।
पाल (66) ने कहा कि महिलाओं का 10 सदस्यीय समूह 8 मार्च 2022 को अरुणाचल प्रदेश से अपना अभियान शुरू करेगा और लगभग 4,625 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इस दौरान यह समूह 17,320 फुट ऊंचे लामखागा दर्रे से भी गुजरेगा, जिसे सबसे मुश्किल दर्रों में शुमार किया जाता है।
‘टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित अभियान पिछले साल मई में शुरू होना था, लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया था। अब मार्च में शुरू होने जा रहा यह अभियान अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में लद्दाख के द्रास क्षेत्र में समाप्त होगा।
महान भारतीय पर्वतारोही पाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”अभियान सभी आयु वर्ग की महिलाओं को स्वस्थ रहने के मकसद से अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा।”
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.