दुबई, 23 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट को रविवार को 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का क्रमश: साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया।
पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया जबकि ब्युमोंट महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में साल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं।
रिजवान ने सिर्फ 29 मैच में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,326 रन बनाए।
बल्ले से शानदार प्रदर्शन के अलावा रिजवान ने विकेट के पीछे भी प्रभावित किया और उन्होंने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान टूर्नामेंट के तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे थे।
उन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जड़ा और कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के अंतिम टी20 मुकाबले में 87 रन की पारी खेली।
अगले साल एक और टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि रिजवान इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
रिजवान ने टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 79 रन भी बनाए थे जिससे पाकिस्तान ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ इस वैश्विक टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी।
इस बीच ब्युमोंट 2021 में अपनी टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शीर्ष स्कोरर रहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर कम स्कोर वाली श्रृंखला में ब्युमोंट शीर्ष स्कोरर रहीं और उन्हें तीन मैचों में 102 रन बनाने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
उन्होंने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा लेकिन निचले क्रम के ध्वस्त होने के कारण टीम को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
ब्युमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर भी शानदार प्रदर्शन किया। वह श्रृंखला में 113 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 97 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अपना शीर्ष स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मालन और पाकिस्तान की तेज गेंदबाज फातिमा सना को क्रमशः पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘इमर्जिंग क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर (साल का उभरता हुआ क्रिकेट खिलाड़ी)’ 2021 के रूप में चुना गया।
पच्चीस साल के मलान ने वर्ष में कुल आठ एकदिवसीय और नौ टी20 मैच खेले। इस दौरान एकदिवसीय में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 177 रनों की पारी खेल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका के किसी खिलाड़ी का चौथा सर्वोच्च स्कोर था।
इसके बाद उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 121 रन के स्कोर के साथ शानदार पारी खेली और इस तरह साल का अंत शानदार तरीके से किया।
महिला वर्ग में 20 वर्षीय फातिमा के लिए 2021 भी प्रभावशाली रहा। वह अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अहम हिस्सा बन गईं।
उन्होंने इस साल सीमित ओवर के प्रारूप में 24 विकेट लेने के साथ निचले क्रम पर कई उपयोगी पारियां खेली।
भाषा सुधीर आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.