scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमदेशआरएसएस संस्थापक के नेतृत्व में किये गये 1930 के जंगल सत्याग्रह की याद में बनेगा संग्रहालय

आरएसएस संस्थापक के नेतृत्व में किये गये 1930 के जंगल सत्याग्रह की याद में बनेगा संग्रहालय

Text Size:

नागपुर(महाराष्ट्र), 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के नेतृत्व में 1930 में हुए ‘जंगल सत्याग्रह’ की याद में महाराष्ट्र के पुसद में एक संग्रहालय स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक स्थानीय संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सांसद राकेश सिन्हा ने भी इस घटनाक्रम के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के तहत यवतमाल जिले के पुसद में ‘सत्याग्रह स्थल’ बनाने की मांग की थी।

परियोजना का क्रियान्वयन करने वाले दीनदयाल बहुद्देश्यीय प्रसारक मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पसोडकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके संगठन को केंद्रीय मंत्रालय से पत्र मिला है कि इस सिलसिले में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

पसोडकर ने बताया कि मंत्रालय ने उन्हें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि हेडगेवार ने सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत 21 जुलाई, 1930 को पुसद में इस आंदोलन की अगुवाई की थी।

महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान देश में कई स्थानों पर ब्रिटिश राज का विरोध करने के लिए वन कानूनों को अहिंसक तरीके से तोड़ा गया था।

पसोडकर ने कहा कि यह संग्रहालय सत्याग्रह में हेडगेवार की भागीदारी को प्रमुखता से सामने लाएगा तथा ‘लाइट एवं साउंड शो’ की भी वहां व्यवस्था की जाएगी।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments