scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस पर दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे : मौसम विभाग

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे : मौसम विभाग

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को राजपथ पर जब गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन हो रहा होगा, उस वक्त आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह पूर्वानुमान किया है।

हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने उस दिन हल्का कोहरा छाये रहने का भी पूर्वानुमान किया है।

विभाग ने शनिवार को बताया कि 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह में कोहरा लगा रह सकता है।

आईएमडी ने कहा कि रविवार को आसमान में बादल छाए रहने, सुबह में हल्की से मध्यम बारिश होने और शाम को बहुत हल्की बारिश होने तथा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान किया गया है।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments