मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने नागर विमानन सुरक्षा एजेंसी बीसीएएस से कहा है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों को विमान के केबिन में अपने साथ केवल एक सामान ले जाने की अनुमति होनी चाहिए और कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट दी जा सकती है।
यात्रियों द्वारा ढेर सारा सामान लेकर चलने से, विमान में चढ़ने से पहले सुरक्षा बिंदुओं पर होने वाली समस्या का हवाला देते हुए सीआईएसएफ ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक सामान (बैग) के नियम का सभी हितधारक और एयरलाइन कंपनियां पालन करें। इस नियम से महिलाओं के बैग समेत कुछ परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है।
बीसीएएस के महानिदेशक नासिर कमाल को 19 जनवरी को लिखे पत्र में सीआईएसएफ ने कहा कि जांच बिंदुओं पर एक से अधिक बैग लेकर चलने से यात्रियों को आगे बढ़ने देने में देरी होती है और उन्हें असुविधा भी झेलनी पड़ती है।
भाषा यश अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.