scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशभारत बाघ संरक्षण के अपने सफल मॉडल को अन्य जंतुओं के लिए भी अपना रहा :भूपेंद्र

भारत बाघ संरक्षण के अपने सफल मॉडल को अन्य जंतुओं के लिए भी अपना रहा :भूपेंद्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाघ संरक्षण के भारत के सफल प्रयासों के विभिन्न पहलुओं को शुक्रवार को रेखांकित किया।

बाघ की आबादी 2018 में दोगुना करने की भारत की उपलब्धि का जिक्र करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सफलता का यह मॉडल अब शेर, डॉल्फिन, तेंदुआ और हिम तेंदुआ जैसे अन्य जंतुओं के लिए भी अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत चीते की मौजूदगी दर्ज करने के भी करीब है।

उन्होंने ‘ग्लोबल टाईगर रिकवरी प्रोगाम एंड कमिटमेंट्स टू टाईगर कंजरवेशन’ की प्रगति की समीक्षा के लिए चौथे एशिया मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में यह कहा।

उन्होंने कहा कि बाघ संरक्षण के लिए बजटीय आवंटन को 2014 के 185 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 2021-22 के लिए 300 करोड़ रुपये कर दिया गया।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments