scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशमाओवादी दंपती ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया

माओवादी दंपती ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया

Text Size:

हैदराबाद, 21 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुदेम जिले में एक माओवादी दंपती ने शुक्रवार को पुलिस के समक्ष समर्पण किया।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वेमुला नंगा उर्फ ट्री (30) 2013 में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) में शामिल हुआ था और फिलहाल संगठन की आपूर्ति शाखा के कमांडर के रूप में काम कर रहा था।

विज्ञप्ति के अनुसार, पोडियम अदामी ऊर्फ मंजुला (28) 2014 में संगठन में शामिल हुई और वह डॉक्टरों की आपूर्ति टीम के साथ काम कर रही थी।

दोनों ने जून 2021 में साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन संगठन ने दोनों को शादी करने की अनुमति नहीं दी, इसलिए दोनों ने संगठन छोड़ने का फैसला लिया।

विज्ञप्ति के अनुसार, भाकपा (माओवादी) ने दोनों को संगठन से बाहर निकाल दिया और उन्हें प्रताड़ित किया।

उसमें कहा गया है, इसलिए दोनों ने पुलिस के समक्ष समर्पण करने और बेहतर जीवन शुरू करने का फैसला लिया।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments