scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकर्नाटक सरकार ने साप्ताहिक कर्फ्यू हटाया, रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

कर्नाटक सरकार ने साप्ताहिक कर्फ्यू हटाया, रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा

Text Size:

बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का फैसला किया, जिसे कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के मकसद से लगाया गया था।

हालांकि, रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और इसकी रोकथाम के लिए लगाई गयी पाबंदियों का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों, अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार के साप्ताहिक कर्फ्यू को हटाया जा रहा है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर और हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने की दर करीब 5 प्रतिशत है। अगर यह बढ़ती है तो हम साप्ताहिक कर्फ्यू फिर से लगाएंगे।’’

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने जनता से अपील की कि कोविड दिशानिर्देशों और एहतियाती उपायों का पालन करें, ताकि फिर से सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आए।

अशोक ने कहा, ‘‘हालांकि, रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाला रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।’’

मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदर्शनों, रैलियों, मेलों और अन्य आयोजनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments