नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा यादव की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपने ससुर और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के पैर छूते हुए नज़र आ रही हैं.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया.’
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/AZrQvKW55U
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022
मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव ने 19 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद वो शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंची.
ट्वीट कर अपर्णा यादव ने कहा, ‘भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके दिल्ली से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, मैं आप सब का धन्यावाद ज्ञापित करतीं हूं कि इतनी बड़ी संख्या में पधार कर आप सब ने मेरा सम्मान बढ़ाया और उत्साहवर्धन किया.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए भारत राष्ट्र को प्रगति के एक नए आयाम में ले जाने के संकल्प के साथ कार्य करती रहूंगी.’
मैं माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री @myogiadityanath जी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए भारत राष्ट्र को प्रगति के एक नए आयाम में ले जाने के संकल्प के साथ कार्य करती रहूँगी I @BJP4UP
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) January 21, 2022
अपर्णा यादव द्वारा ये फोटो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कई लोग इस फोटो पर तंज कर रहे हैं तो कई इसे बुजुर्गों का आशीर्वाद बता रहे हैं.
जौनपुर के केराकात विधानसभा से भाजपा के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा, ‘बुजुर्गों का आशीर्वाद, अपनों का साथ और कार्यकर्ताओं का विश्वास ही पुन: यूपी में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.’
बुजुर्गो क़ा आशीर्वाद,अपनो क़ा साथ और कार्यकर्ताओं क़ा विश्वाश ही पुनः युपी में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। https://t.co/zQLbdfMANa
— Dinesh Chaudhary (@dineshbjp09) January 21, 2022
हालांकि कई लोग इस फोटो में मुलायम सिंह यादव के ‘लाचार चेहरे’ की तरफ भी इशारा कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, ‘मैडम फेस देख लो अपने पिता जी का जिनका आशीर्वाद ले रहे हो. कितने लाचार हैं वो.’
Madam face dekh lo apne pitaji ka jinka aashirwad le rahe ho. Kitne lachar hai wo. https://t.co/GMkqIwpdvQ
— Manish Gaur (@Manishgzb) January 21, 2022
एक यूज़र ने कहा, ‘नेताजी की बेबसी साफ साफ दिखाई दे रही है.’
नेताजी की बेबसी साफ साफ दिखाई दे रही है https://t.co/V3MfwIQwdL
— ?? अरविन्द सिंह ?? (@arvind255320) January 21, 2022
वहीं एक अन्य यूज़र ने इसे ‘पिक्चर ऑफ द डे’ बताया.
Picture of the day. https://t.co/95HzQAnsnS
— Deepti Sachdeva दीप्ति सचदेवा (@DeeptiSachdeva_) January 21, 2022
यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश ने दी बधाई, कहा-‘नेता जी ने समझाया पर वो नहीं मानीं’
‘नेता जी ने समझाने की कोशिश की थी’
हालांकि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि हमें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.
उन्होंने कहा था, ‘नेता जी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की थी लेकिन वो नहीं मानीं.’
बता दें कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
दिप्रिंट ने गुरुवार को बताया था कि ये पहला मौका नहीं है जब राजनीति के कारण किसी परिवार में फूट पड़ी हो बल्कि इससे पहले 9 बार परिवारों में राजनीति को लेकर फूट पड़ी है.
यह भी पढ़ें: अपर्णा अलग राह अपनाने वाली पहली यादव भी नहीं, देश में 9 बार राजनीति पारिवारिक रिश्तों में आड़े आई