scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को हैदराबाद में रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

Text Size:

हैदराबाद, 20 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच फरवरी को हैदराबाद में 11वीं सदी के संत और समाज सुधारक रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इसे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का नाम दिया गया है। यह प्रतिमा शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में 45 एकड़ के परिसर में स्थित है।

आयोजकों ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी, 2022 को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ को दुनिया को समर्पित करेंगे। यह 11वीं शताब्दी के संत और क्रांतिकारी समाज सुधारक श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा है।”

बयान के मुताबिक, रामानुजाचार्य की 1,000वीं जयंती उत्सव के मौके पर दो फरवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम ‘समारोहम’ के तहत सामूहिक मंत्र-जाप जैसी अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजिन किया जाना है।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments