scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: ठाणे में पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे में पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 20 जनवरी (भाषा) दक्षिणी मुंबई में एक भंडारण टैंक से कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी करने के आरोप में ठाणे पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे अपराध शाखा की उगाही रोधी शाखा (एईसी) ने बुधवार को जिले के अंबरनाथ इलाके में स्थित एक ढाबे पर छापा मारकर चोरी के उत्पाद और चार टैंकर जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 1.03 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।

एईसी के वरिष्ठ निरीक्षक संजय शिंदे ने बताया कि आरोपी दक्षिणी मुंबई के सिवरी में अंबरनाथ स्थित एक कंपनी के भंडारण टैंक से पेट्रोलियम उत्पादों की चोरी करते थे।

शिंदे के मुताबिक, चोरी के पेट्रोलियम उत्पादों को टैंकर के जरिये अंबरनाथ के एक ढाबे तक पहुंचाया जाता था, जिसके बाद उनकी बिक्री की जाती थी।

शिंदे ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ढाबे पर उस वक्त छापा मारकर सात आरोपियों को चोरी सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया, जब टैंकर खाली कर उत्पादों की बिक्री की तैयारी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिवरी निवासी ज्ञानचंद वर्मा (32), अमन सरोजा (22), संजय सिंह (34), प्रयाग सिंह उर्फ रवि सिंह (34), अमर बहादुर वर्मा (34), संदीप वर्मा (26) और ढाबा मालिक अनिल चिकनकर (30) के रूप में की गई है।

भाषा पारुल सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments