scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतडब्ल्यूटीए के महत्वपूर्ण सदस्यों की ऑनलाइन बैठक कल, महामारी, सुधार उपायों पर होगी चर्चा

डब्ल्यूटीए के महत्वपूर्ण सदस्यों की ऑनलाइन बैठक कल, महामारी, सुधार उपायों पर होगी चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महत्वपूर्ण सदस्यों की शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक होगी, जिसमें कोविड-19 महामारी को लेकर डब्ल्यूटीओ की प्रतिक्रिया, मत्स्यपालन सब्सिडी संबंधी प्रस्तावित समझौते और सुधार उपायों पर चर्चा होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दावोस में विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन से इतर होने जा रही यह बैठक स्विट्जरलैंड ने बुलाई है।

डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोज़ी ओकोंजो इवेला भी इन चर्चाओं में शामिल होंगी।

यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि डब्ल्यूटीए के निर्णय लेने वाले शीर्ष्ज्ञ निकाय 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की बैठक को कोविड महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह दूसरी बार है जबकि महामारी की वजह से इस आयोजन को टाला गया है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments