मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा और 31 अन्य के खिलाफ यहां मंत्रालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के एक विवादित बयान के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को इस प्रदर्शन का आयोजन किया था। पटोले की विवादित टिप्पणी में ‘मोदी’ नाम का उल्लेख आया था।
अधिकारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लोढ़ा और अन्य को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें मरीन ड्राइव थाने ले जाया गया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि यह प्रदर्शन एक वीडियो के संबंध में किया गया था, जिसमें पटोले कथित रूप से यह कहते हुए सुने गए कि वह ‘‘मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं।’’ पटोले ने बाद में इन आरोपों को गलत बताया और सफाई दी कि वह भंडारा जिले के एक स्थानीय गुंडे मोदी का जिक्र कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात नहीं कर रहे थे।
भाजपा पटोले के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
भाषा निहारिका वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.