scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए जोखिमों को कम करना जरुरी : अधिकारी

बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए जोखिमों को कम करना जरुरी : अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) देश में बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए जोखिमों को कम करने की जरूरत है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। अधिकारी ने कहा कि ऐसा करने पर बीमा क्षेत्र आर्थिक वृद्धि में उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकता है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा बीमा पर आयोजित एक वेबिनार में वित्तीय सेवा विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ मिश्रा ने कहा कि पिछले साल बीमा क्षेत्र में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण दोनों मिलकर काम कर रहे हैं कि कैसे उत्पादों की पहुंच, नवाचार और वितरण को आगे बढ़ाया जाए।

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने 2021 में क्षेत्र की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments