मंडी (हिप्र), 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुंदरनगर के स्लैपर क्षेत्र के एक व्यक्ति से मंगलवार शाम को शराब खरीदी गई थी। अधिकारी ने कहा कि शराब पीने के बाद लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अग्निहोत्री ने कहा कि सात लोगों में से चार की मौत हो गई और तीन का नेर चौक स्थित एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.