scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमुंबई डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में विस्फोट, नौसेना के तीन कर्मियों की मौत

मुंबई डॉकयार्ड में आईएनएस रणवीर में विस्फोट, नौसेना के तीन कर्मियों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में ‘आईएनएस रणवीर’ में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. यह घटना शाम साढ़े चार बजे हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) रणवीर में मंगलवार को हुए विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

भारतीय नौसेना ने बयान में कहा, ‘मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कक्ष में विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई.’

इसमें कहा गया कि जहाज के चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. बयान में कहा गया है कि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

बयान में उल्लेख किया गया, ‘आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसैन्य कमान से क्रॉस कोस्ट अभियान तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था.’

नौसेना ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) रणवीर में हुए विस्फोट में नौसैन्य कर्मियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में नौसैन्य डॉकयार्ड में ‘आईएनएस रणवीर’ में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शाम साढ़े चार बजे हुई.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘आईएनएस रणवीर में विस्फोट की खबर बेहद दुखद है. जान गंवाने वाले नौसेना के नाविकों के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments