scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदेश में 71 प्रतिशत कर्मचारी अपने करियर को लेकर कर रहे हैं पुनर्विचार : रिपोर्ट

देश में 71 प्रतिशत कर्मचारी अपने करियर को लेकर कर रहे हैं पुनर्विचार : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस महामारी से रोजगार बाजार के प्रभावित होने बीच देश में 71 कर्मचारी अपने करियर के बारे में पुनर्विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ये कर्मचारी एक अलग करियर भी तलाश सकते हैं।

कोरोना महामारी की नयी लहर के कारण दुनिया में कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं जूझ रही हैं। इससे रोजगार बाजार प्रभावित हुआ है।

इंडीड इंडिया की 2021 की दूसरी छमाही के लिए नियुक्ति रिपोर्ट में कहा गया है कि 71 प्रतिशत कर्मचारी अपने करियर के बारे में पुनर्विचार कर रहे हैं। वे इस पर भी विचार कर रहे है कि क्या एक अलग करियर चुना जा सकता है।

इंडीड इंडिया का यह सर्वे वैलुवॉक्स द्वारा अक्टूबर और नवंबर, 2021 के बीच किया गया। इस सर्वे में 1,219 नियोक्ताओं और 1,511 कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ली गई।

रिपोर्ट में 51 प्रतिशत कर्मचारियों ने यह सवाल किया कि क्या उनकी वर्तमान नौकरी उनके उद्देश्य को पूरा कर रही है। वहीं जबकि 67 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे खुद से सवाल कर रहे हैं कि क्या वे सही क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं।

इसके अलावा 61 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे जीवन की अन्य प्राथमिकताओं पर नौकरी को लेकर अपनी प्राथमिकता पर नए सिरे से विचार कर रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments