scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होमराजनीतिअखिलेश का अन्न संकल्प- किसानों को सभी फसलों पर MSP, फ्री बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन देंगे

अखिलेश का अन्न संकल्प- किसानों को सभी फसलों पर MSP, फ्री बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन देंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में होगा कि सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान हो. फार्मर्स रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे, जिससे किसानों का भुगतान न रुके.

Text Size:

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के लिए तमाम तरह के वादे किए. इस दौरान उन्होंने किसान नेता तजिंदर विर्क द्वारा लाए गेहूं-चावल को हाथ में लेकर संकल्प लिया और कहा कि, ‘हम किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस), सिंचाई के लिए फ्री बिजली, ब्याज मुक्त लोन और बीमा व पेंशन देंगे.’

गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करने वाले किसानों की तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा फसलों पर एमएसपी यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस गारंटी की मांग थी.

समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान किया जाएगा. फार्मर्स रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे. जिससे किसानों का भुगतान न रुके. किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी. ब्याज मुक्त लोन किसानों को देंगे. साथ ही बीमा, पेंशन की व्यवस्था किसानों के लिए की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता तजिंदर विर्क भी मौजूद थे, जिन्हें लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता अजय मिश्र के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचल कर मारने की कोशिश की गई थी.

अखिलेश ने कहा अस्पताल में तजिंदर विर्क से फोन पर बात हुई थी. इनके हाल-चाल के लिए मैंने वहां के अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं को भेजा था.

उन्होंने कहा कि किसानों ने आखिर सरकार को झुका दिया. तीन काले कानून वापस हो गए. इससे खेती बर्बाद हो जाती, किसान बाजार के हवाले हो जाता है. और इस दौरान किसान शहीद हुए. आखिर में बीजेपी ने वोट के लिए तीन कानून वापस लिए.

समजावादी पार्टी ने तय किया है हमारा संकल्प है जिस पार्टी ने किसानों पर अत्याचार किया है उन्हें हम हराएंगे.

गेहूं-चावल हाथ में लेकर लिया अन्न संकल्प

इसके बाद तजिंदर विर्क ने गेहूं-चावल हाथ में देकर सपा नेताओं को संकल्प दिलाए. जिसमें कहा गया कि हम अन्न संकल्प लेते हैं जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया उन्हें हम हराएंगे और हटाएंगे. जय जवान, जय किसान का नारा लगाया गया.

अखिलेश ने कहा, ‘हम मैनिफेस्टों में तमाम बिंदुओं को रखेंगे जिनसे इन चीजों को पूरा किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. इस बारे में  हम चुनाव आयोग को लिखित पत्र देंगे.’

छुट्टा जानवरों द्वरा किसानों की फसल बर्बादी को लेकर अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हजारों करोड़ खर्च किए तब भी सरकार कि इन जानवरों को संभालने में नाकाम रही है.

यादव ने कहा, ‘तजिंदर विर्क जी का सम्मान समाजवादी पार्टी करेगी. किसानों पर जो मुकदमे लगे हैं उन सभी को वापस लिया जाएगा.’

वहीं किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि शहीद होने वाले किसानों को सरकार बनने पर 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजों की सरकार में ऐसा जुल्म नही हुआ होगा जैसा जुल्म बीजेपी ने किसानों पर किया. जलियावाला बाग कांड में अंग्रेजों ने सीधे सीने में गोली मारी थी जबकि इस सरकार में किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाई गई.’

अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी ने कहा था 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन तारीख बदलने से ये नहीं होगा.’

चंद्रशेखर से गठबंधन पर ये बोले

आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद से गठबंधन न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें दो सीटें दी थीं, वह मान भी गए थे लेकिन उनकी पार्टी में सहमति नहीं बनी. अगर वह भाई बनकर काम करें तो ये बहुत अच्छी बात होगी. उन्होने उदाहरण दिया कि लोहिया और आंबेडकर मिलकर काम करना चाहते थे. लोहिया ने भीमराव आंबेडकर को पत्र लिखा था. मान्यवर कांशीराम को पहली बार सदन में इटावा से नेताजी ने भेजा था.

किसानों के मुद्दे पर दोबारा लौटते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार खाद नहीं दे पा रही है.

एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारा घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी के बाद आएगा. पहले वो बता दें कि कितने स्मार्ट सिटी बने. भाजपा के लोग किसानों के मुद्दों से ध्यान भटनकाना चाहते हैं.’

योगी सरकार की ओर से बांटे गए टैबलेट को लेकर अखिलेश ने कहा,’अखबार में खबर पढ़ी है जो टैबलेट दिए गए हैं वो चल नहीं रहे हैं. इस बार हम लोग विधानसभा स्पेसफिक काम करेंगे.’

एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं. हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता भाजपा को है.

समाजवादी पार्टी राशन बांटने की जो व्यवस्था चल रही है उससे भी अच्छी व्यवस्था करेंगे. पौष्टिक आहार देने की कोशिश करेंगे. हम साथ में घी देंगे.


यह भी पढ़ेंः 2017 के UP चुनावों जैसा नजारा—2022 में BJP की तरह ही सियासी चालें चल रहे अखिलेश यादव


 

share & View comments