scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमराजनीतिभाजपा की नफरत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक: राहुल गांधी

भाजपा की नफरत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देशी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते. रोज अपने आसपास बढ़ती इस नफरत को भाईचारे से हराएंगे- क्या आप मेरे साथ हैं?

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘नफरत’ की राजनीति देश के लिए बहुत हानिकारक है और यह बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है.

गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं भी यही मानता हूं कि भाजपा की नफरत भरी राजनीति देश के लिए बेहद हानिकारक है. और ये नफरत ही बेरोजगारी के लिए भी जिम्मेदार है.’

उन्होंने कहा, ‘देशी और विदेशी उद्योग बिना सामाजिक शांति के नहीं चल सकते. रोज अपने आसपास बढ़ती इस नफरत को भाईचारे से हराएंगे- क्या आप मेरे साथ हैं?’

गांधी ने शनिवार को भी बेरोजगारी, महंगाई और ‘नफरत के माहौल’ को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विटर पोल के लिए लोगों के समक्ष यह सवाल रखा था कि ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी कमी क्या रही है?’

गांधी ने इसके लिए ‘बेरोजगारी, टैक्स वसूली, महंगाई, और नफरत का माहौल’ के तौर पर लोगों को चार विकल्प भी दिए थे.


यह भी पढ़ें: अखिलेश का योगी पर तंज- BJP ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया, अब वहीं रहना पड़ेगा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ का पलटवार


 

share & View comments