scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशकोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में पीएम मोदी, आज शाम बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में पीएम मोदी, आज शाम बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

देशभर में आज कोरोना के 1 लाख 59 हजार मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज शाम को एक आपातकानील बैठक बुलाई. है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकते हैं.

बता दें कि देशभर में आज कोरोना के 1 लाख 59 हजार मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है. ऐसे समय में पीएम की इमरजेंसी बैठक हो रही है तो माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना की हालत कों देखते हुए कुछ अहम फैसले भी ले सकते हैं.

वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर अब आ चुकी है और देशभर के तमाम राज्यों में केविड केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा कई राज्यों में कोरोना प्रतिंबंध भी लगाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना के 41, 434 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में कल कोरोना के 20,181 मामले दर्ज किए गए हैं.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल कोरोना के 18,802 मामले दर्ज किए गए. टॉप 10 राज्यों में ही 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.


यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,59,632 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 10.21%


 

share & View comments