scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकोहली को T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर फिर से सोचने के लिये कहा गया था: चेतन शर्मा

कोहली को T20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर फिर से सोचने के लिये कहा गया था: चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया कि कोहली को बताया जाये कि सीमित ओवरों के लिये दो कप्तान नहीं हो सकते.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले के विराट कोहली के बयान का खंडन करते हुए चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि इस चैंपियन बल्लेबाज को बीसीसीआई में सभी ने टी20 विश्व कप से पहले टी20 कप्तान बने रहने के लिये कहा था.

कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार क लिये कहा था.

कोहली ने बाद में गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड अध्यक्ष से कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से हटाये जाने के बारे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टेस्ट टीम के चयन के लिये चयन समिति की बैठक से डेढ़ घंटा पहले बताया गया था.

शर्मा ने शुक्रवार को कहा, ‘जब बैठक शुरू हुईतो यह सभी के लिये हैरानी की बात थी. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले इस तरह की बात सुनने पर क्या प्रतिक्रिया होगी. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनसे कहा कि टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करें. इसके बारे में विश्व कप के बाद बात की जा सकती है.’

उन्होंने कहा कि सभी ने उनसे कहा था कि भारतीय क्रिकेट के लिये वह कप्तान बने रहे लेकिन वह फैसला ले चुके थे.

उन्होंने कहा, ‘सभी चयनकर्ताओं को उस समय लगा कि इससे विश्व कप में प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. विराट से कहा गया कि भारतीय क्रिकेट के लिये कप्तान बने रहिये. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत बैठक में मौजूद सभी लोगों ने यह कहा.’

उन्होंने कहा, ‘चयन समिति के सदस्य, बोर्ड अधिकारी सभी वहां थे. सभी ने बोला था. टी20 विश्व कप करीब था और हम नहीं चाहते थे कि इस फैसले का टीम पर असर पड़े. उन्होंने फैसला लिया था और हम उसका सम्मान करते है लेकिन हम सभी ने उनसे इस पर विचार करने के लिये कहा था.’

शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया कि कोहली को बताया जाये कि सीमित ओवरों के लिये दो कप्तान नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा, ‘यह विराट का फैसला था और किसी ने उसे कप्तानी छोड़ने के लिये नहीं कहा था. एक बार उसने फैसला ले लिया तो चयनकर्ताओं को भी फैसला लेना पड़ा और सीमित ओवरों के प्रारूप में एक ही कप्तान हो सकता था.’

यह पूछने पर कि क्या कोहली को उस समय वनडे कप्तानी से हटाने के बारे में बताया गया था, शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरे संकेत दिये थे.

उन्होंने कहा, ‘क्या आप बता सकते है कि किस समय आपका फैसला क्या होगा. वह सही समय नहीं था और हम विश्व कप खेल रहे थे. हमें विश्व कप अभियान पर असर पड़ने नहीं देना था. चयन समिति की बैठक होते ही मैंने विराट को फोन किया. हम बैठक में नहीं बताना चाहते थे और यही वजह है कि बैठक के बाद हमने उसे बताया.’

शर्मा ने कहा, ‘कोहली राजी हो गया था. हमारी क्या बात हुई, मैं नहीं बता सकता लेकिन अच्छी बात हुई.’


यह भी पढ़ें: PM Modi ने ‘किसान सम्मान निधि’ को किसानों की ताकत बताया, खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपये


 

share & View comments