श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को देश भर में कोविड-19 रोधी टीकों के बूस्टर खुराक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए.
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा के बाद आयी है कि देश में स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को ‘एहतियाती खुराक’ देने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीके की शुरुआत तीन जनवरी 2022 से शुरू होगी और अग्रिम मोर्चे पर लगे कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को 10 जनवरी से बूस्टर या एहतियाती खुराक दी जाएगी. यह निर्णय जल्दी नहीं आया है.’
Now all that remains is for the government to ensure adequate supply of vaccines. Also a greater choice of vaccines beyond the two already available will go a long way to helping with the booster rollout.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 25, 2021
उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद अब सरकार को केवल टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी है.
यह भी पढ़ें: मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे डॉक्टर्स: FORDA