भोपाल : मध्य प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में ऑनलाइन धोखाधड़ी के1,366 मामले दर्ज किए गए। इनमें 51.33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा राज्य विधानसभा में शुक्रवार को पूछे गए एक लिखित प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी.
मंत्री ने उत्तर में कहा कि आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों की संख्या प्रदेश में पिछले पांच साल में लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में जनवरी 2017 से अब तक आनलाइन धोखाधड़ी के कुल 1,366 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 51,33,86,577 रुपए की धोखाधड़ी की गई है.
वर्ष 2017 में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 170 मामले दर्ज किए गए जो इसके अगले साल बढ़कर 211 हो गए. इसी प्रकार 2019 में मामले बढ़कर 245 जबकि 2020 में यह संख्या 37 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 338 हो गई. आंकड़ों के अनुसार 2021 में अब तक प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 402 मामले दर्ज किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि इस साल आनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में शामिल राशि पिछले पांच सालों में सबसे अधिक 26.85 करोड़ रुपए है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पांच साल की अवधि में साइबर अपराध के कुल 3,191 मामले दर्ज किए गए हैं.