scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेश'मुस्लिमों का नहीं कर रहे उत्पीड़न', शिनझियांग से आयात पर रोक लगाने वाले अमेरिकी कानून की चीन ने की निंदा

‘मुस्लिमों का नहीं कर रहे उत्पीड़न’, शिनझियांग से आयात पर रोक लगाने वाले अमेरिकी कानून की चीन ने की निंदा

चीन ने देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादातर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की शिकायतों को खारिज किया और उन्हें झूठा करार दिया.

Text Size:

बीजिंग: चीन की सरकार ने अमेरिका के उस कानून की शुक्रवार को निंदा की जिसमें शिनझियांग प्रांत से आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है. उसने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया.

चीन ने देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादातर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की शिकायतों को खारिज किया और उन्हें झूठा करार दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर हस्ताक्षर किये जिसमें चीन के शिनझियांग प्रांत से तब तक सामान के आयात पर रोक का प्रावधान है जब तक कारोबारी यह साबित नहीं करते कि माल बिना बंधुआ मजदूरों के बनाया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने इसे ‘सच्चाई और तथ्यों से आंखें मूंदकर चीन के शिंनझियांग प्रांत में मानवाधिकार संबंधी हालात को दुर्भावनापूर्ण ढंग से कलंकित करने’’ का प्रयास बताया.’

उन्होंने कहा, ‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संचालित करने वाले बुनियादी नियमों का गंभीर उल्लंघन करता है और यह चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है.’

विदेशी सरकारों और अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि दस लाख से अधिक उईगर और अन्य अल्पसंख्यकों को चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनझियांग में शिविरों में बंद किया गया है. इसके अलावा चीन के अधिकारियों पर जबरन गर्भपात, बंधुआ मजदूरी जैसे आरोप लगते रहे हैं. हालांकि चीन के अधिकारियों का इन आरोपों को खारिज करते हुए यह कहना है कि ये शिविर रोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं कट्टरपंथ को रोकने के लिए लगाए गए हैं.

share & View comments