scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत, मरीज को नहीं लगा था कोरोना टीका

ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत, मरीज को नहीं लगा था कोरोना टीका

हैरिस काउंटी पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास राज्य में 50 साल के आसपास के एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Text Size:

वॉशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से पहली मौत दर्ज की गई है. देश में संक्रमण के इस स्वरूप से होने वाली मौत का यह पहला मामला है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हैरिस काउंटी पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास राज्य में 50 साल के आसपास के एक व्यक्ति की मौत हुई है. बता दें कि उसने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी और वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुका था.

सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह मामला अमेरिका में ओमीक्रॉन से संबंधित मौत का पहला मामला है.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘टीके की खुराक न लेने और खराब स्वास्थ्य के कारण इस व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का अत्यधिक खतरा था.’

काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने सोमवार को मौत की जानकारी दी.


यह भी पढ़ें- देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमीक्रॉन, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मामले बढ़कर 151 हुए


 

share & View comments