scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकेरल में SDPI और BJP नेता की हत्या, अलाप्पुझा में धारा 144 लागू

केरल में SDPI और BJP नेता की हत्या, अलाप्पुझा में धारा 144 लागू

इन घटनाओं के बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.

Text Size:

अलप्पुझा: केरल के तटीय अलप्पुझा जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई. इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (बीेजेपी) का नेता था. इन घटनाओं के बाद रविवार को पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी.

जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद बीजेपी के एक नेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.

केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया. शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है.

पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस को शक है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया. श्रीनिवास बीजेपी प्रदेश समिति के सदस्य भी थे.

पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विजयन का RSS पर बड़ा आरोप, कहा- केरल में संघ का साम्प्रदायिक एजेंडा नाकाम हो गया


share & View comments