scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिपंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत जारी: गजेंद्र शेखावत

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अमरिंदर सिंह की पार्टी से बातचीत जारी: गजेंद्र शेखावत

शेखावत ने कहा कि इस मामले में दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की सोच समान है और कई मुद्दों पर उनके विचार एक जैसे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि उनके दल और अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य में आगामी चुनाव के लिए हाथ मिलाए जाने की संभावना है.

शेखावत ने कहा कि इस मामले में दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की सोच समान है और कई मुद्दों पर उनके विचार एक जैसे हैं.

राज्य स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए यहां आए शेखावत ने आरोप लगाया कि पंजाब सभी क्षेत्रों में पिछड़ रहा है और विकास के मामले में देश में शीर्ष स्थान से 16वें स्थान पर खिसक गया है.

शेखावत ने कहा, ‘पंजाब जो कि 1981 में नंबर 1 था अब वो जीडीपी के मामले में 16वें स्थान पर आ गया है. और इस राज्य पर करीब 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है.’

उन्होंने कहा, ‘हम राज्य को फिर से स्वर्णिम काल वाला बना देंगे.’

बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां एक तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस है वहीं दूसरी तरफ आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ मैदान पर है. कांग्रेस से अलग हो चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपनी पार्टी बनाकर मैदान में हैं जिनकी भाजपा के साथ गठबंधन करने की उम्मीद जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: कानूनी क्षेत्र के सभी स्तरों पर महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व पर CJI रमन्ना ने जताया अफसोस


 

share & View comments