नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार समस्याओं के समाधान में यकीन करती है, उन्हें टालने में नहीं.
प्रधानमंत्री ने यहां ‘जमाकर्ता प्रथम: पांच लाख रुपये तक का गारंटीशुदा समयबद्ध जमा बीमा भुगतान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देश समस्याओं के अधिक जटिल होने से पहले ही समय रहते हल निकालकर उनसे निजात पा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘पहले वर्षों तक समस्याओं को टालने की प्रवृत्ति थी. वहीं आज का नया भारत समस्याओं के समाधान की दिशा में अग्रसर है, वह उन्हें टालता नहीं है.’
गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उनके सामने अनेक परेशान जमाकर्ताओं की समस्याएं आई थीं लेकिन वह उनके लिए ज्यादा कुछ कर नहीं सके. मोदी ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन केंद्र सरकार को अनेक पत्र लिखकर ऐसे बेबस जमाकर्ताओं की स्थिति से अवगत कराया था और जमा बीमा कवर एक लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये करने का अनुरोध किया था. हालांकि उस समय की सरकार ने इसकी अनदेखी की.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तत्कालीन सरकार ने लोगों की नहीं सुनी इसलिए जनता ने सरकार ही बदल दी और मुझे प्रधानमंत्री बनाया. मैंने जनता के हित में जमा बीमा कवर को बढ़ा दिया.’
यह भी पढ़ें: झूठे प्रचार-प्रसार पर आधारित है BJP की विचारधारा, हिटरल-मुसोलिनी इनके आदर्श: बघेल