पटना: बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल के दो विधायक एक दूसरे के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे.
बिहार विधानसभा परिसर में शराबबंदी को लेकर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक भाई वीरेंद्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक संजय सरावगी द्वारा ‘तुम’ कहकर संबोधित किए जाने पर राजद विधायक ने कहा, ‘मुझसे इस तरह बात करने की तुमने हिम्मत कैसे की. बता दें कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र, संजय सरावगी से कई साल वरिष्ठ हैं.
सरावगी के राजद विधायक से यह कहने कि ‘आप लोगों ने राज्य को वर्षों तक (राजद के 15 साल के शासनकाल के दौरान) लूटा है’, वीरेंद्र आपा खो बैठे और उन्होंने उन्हें तेल में मिलावट कर बेचने का आरोप लगाया और दोनों विधायकों ने एक दूसरे के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.
दोनों विधायक के बीच नोक-झोंक बढ़ते देख वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें अलग किया.
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने राजद विधायक के व्यवहार पर विरोध जताते हुए कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी के विधायक के इस शर्मनाक आचरण के लिए माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह का निधन, नीतीश बोले- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार