नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की.
केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में हाल में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. दिवाली के मौके पर पीएम मोदी ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to soldiers who lost their lives in the line of duty, at Nowshera in Jammu and Kashmir pic.twitter.com/L5RRppPG3s
— ANI (@ANI) November 4, 2021
पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवान ‘भारत मां’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं. आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्यौहारों में खुशी का माहौल है. उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधता हुए कहा कहा कि ‘पहले सुरक्षा बलों के लिए रक्षा उपकरण खरीदने में सालों लग जाते थे. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता ही पुराने तरीकों को बदलने का एकमात्र उपाय है.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया है.’
पीएम ने कहा कि ‘सीमावर्ती क्षेत्रों में लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश, जैसलमेर से अंडमान और निकोबार तक कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है. इससे हमें अपनी तैनाती क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है.’ उन्होने सेना में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमीशन मिलना का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्र की सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. महिलाओं को अब सेना में स्थायी कमीशन दिया जा रहा है. प्रमुख सैन्य संस्थानों के दरवाजे़ भी महिलाओं के लिए खोल दिए गए हैं.’
पीएम मोदी ने अपने भाषण में 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया और कहा कि इस पर हर भारतीय को गर्व है. पीएम ने कहा कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान इस ब्रिगेड द्वारा निभाई गई भूमिका हर भारतीय को गर्व से भर देती है. मैं उस दिन को हमेशा के लिए याद रखूंगा क्योंकि यह तय किया गया था कि सभी सैनिक सूरज डूबने से पहले लौट आएंगे. मैं फोन के पास बैठा था और हर सैनिक के ठिकाने के बारे में पूछ रहा था.’ उन्होने आगे कहा कि ‘यहां कई बार शांति भंग करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया.’
उन्होंने जवानों से कहा कि वो यहां एक पीएम के रूप में नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में दिवाली मनाने के लिए आए हैं. पीएम ने इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती को कांग्रेस ने जुमला तो लालू ने बताया नाटक
Jammu and Kashmir | Prime Minister Narendra Modi honours and interacts with veterans at Nowshera pic.twitter.com/cTOfpjp9Ly
— ANI (@ANI) November 4, 2021
पीएम मोदी ने सेना के जवानों के बीच मिठाइयां भी बांटी. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कश्मीर के पुंछ इलाके का भी दौरा कर सकते हैं. बता दें कि पीएम बनने के बाद से जवानों के साथ मोदी लगातार आठवीं बार दिवाली मना रहे हैं.
यह भी पढे़ं: राउत ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- परमबीर सिंह को उसने भारत छोड़ने में मदद की