नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से किसानों को तुरंत उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है.
दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह राजधानी में उन किसानों को मुआवजे के रूप में 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का भुगतान करेगी, खराब मौसम के कारण जिनकी फसलों का नुकसान हुआ. केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘पंजाब के कई इलाकों में बेमौसम बरसात से किसानों की पकी तैयार फसल खराब हो गई है. दिल्ली के किसानों को हम 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दे रहे हैं. मैं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी से अपील करता हूं कि पंजाब के किसानों को भी उचित मुआवजा जल्द से जल्द दें.’
केजरीवाल ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली के सभी उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी उन जगहों का सर्वेक्षण कर रहे हैं, जहां बारिश के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं. गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिछले सप्ताह धान, गन्ना, आलू और मटर जैसी प्रमुख फसलों को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने छठ पूजा की अनुमति देने के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- कोविड नियंत्रण में