scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, कहा-प्रियंका की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है योगी सरकार

कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, कहा-प्रियंका की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है योगी सरकार

कांग्रेस ने कहा कि जहां भी प्रियंका गांधी जी किसी पीड़ित के साथ खड़े होने के लिए जाती है, वहां धारा 144 लगा दी जाती है. इसका मतलब यह है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रियंका गांधी जी के सामने घुटने टेक दिए हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को आगरा जाते समय रोके जाने को लेकर बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रियंका की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत है. यही कारण है कि वह जहां जाती हैं, वहां धारा 144 लगा दी जाती है.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘जहां भी प्रियंका गांधी जी किसी पीड़ित के साथ खड़े होने के लिए जाती है, वहां धारा 144 लगा दी जाती है. इसका मतलब यह है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रियंका गांधी जी के सामने घुटने टेक दिए हैं. वह उनकी लोकप्रियता और जनता से मिल रहे समर्थन से भयभीत है.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘क्या अगर किसी की मृत्यु हो जाए, तो उसके परिवार के साथ खड़ा होना गलत है? योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले साल होने वाले चुनाव के परिणाम को पहले ही भांप लिया है. यह उसके भय को दर्शाता है.’

आगरा के एक थाने के मालखाने से नकदी चुराने के एक आरोपी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजन से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने बुधवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोका और वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ देखते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया. बाद में उन्हें जाने की अनुमति दी गई.


यह भी पढ़ेंः पश्चिमी UP में कांग्रेस ने गंवाए प्रमुख जाट चेहरे, SP में शामिल होने को तैयार मलिक परिवार


 

share & View comments