scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक Covid वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक Covid वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब भी 10.53 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जाना है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 10.53 करोड़ से अधिक (10,53,11,155) खुराक उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जाना है.

मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने से वो बेहतर योजना बना सकते हैं और टीकों की सप्लाई चैन भी व्यवस्थित रहती है.

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के तहत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन कर रहा है.

share & View comments