नई दिल्ली: गुरुवार को रिलीज़ हुई ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत ने 116 देशों में से 101 पायदान पर अपनी जगह बनाई है. पिछले साल के मक़ाबले इस बार भारत कई पायदान नीचे गिरा है. साल 2020 में यह 107 देशों में से 94वें स्थान पर था.
भारत उन 31 देशों में भी शामिल हैं जहां भूख को गंभीर रूप की श्रेणी में रखा गया है. इंडेक्स में सिर्फ 15 देशों की स्थिति भारत से बदतर है. इनमें पापुआ न्यू गिनी (102), अफ़गानिस्तान (103), नाइजीरिया (103), कांगो (105), मोजाम्बिक (106), सिएरा लियोन (106), तिमोर-लेस्ते (108), हैती (109), लाइबेरिया (110), मेडागास्कर (111), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो (112), चाड (113), सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (114), यमन ( 115) और सोमालिया (116) जैसे देश शामिल हैं.
भूखमरी के मामले में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (92) नेपाल और बांग्लादेश (दोनों देशों की 76 रेंक) से काफ़ी पीछे है.
यह भी पढ़ें: सेना में महिलाओं की बढ़ती संख्या के साथ यौन शोषण के बढ़ते मामलों की अनदेखी नहीं की जा सकती, चुप्पी नहीं साध सकते
ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर आधारित अनुमान से पता चलता है कि पूरी दुनिया- खासतौर से 47 देश साल 2030 तक ‘भूख कम करने’ के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रहेंगे.
बता दें कि इंडेक्स ने साल 2030 तक वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर ‘ज़ीरो हंगर’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में इसको मापने के लिए कुछ महत्वपूर्ण संकेतकों को तय किए हुए हैं जिन्हें वो ट्रैक करता है.
यह संकेतक अंडरनरिशमेंट, चाइल्ड वैस्टिंग, चाइल्ड स्टंटिंग और चाइल्ड मॉर्टैलिटी के मूल्यों पर आधारित हैं. इंडेक्स भूख को 100 पोइंट के स्केल पर मापता है. इसमें 0 सबसे अच्छा और 100 ख़राब स्कोर माना जाता है.
मोदी सरकार की आलोचना
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इंडेक्स में भारत के 101वें स्थान पर आने के लिए उन्हें मुबारकबाद दी है. सिब्बल ने एक ट्वीट कर भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के सरकार के दावों का मज़ाक उड़ाया है.
यह भी पढ़ें: हर जगह कचरा, दलदल बनी सड़कें, UP के फिरोज़ाबाद में हैं एक संक्रमित शहर के सभी लक्षण
उन्होंने लिखा, ‘बधाई ‘मिटाने के लिए’ मोदी जी – ग़रीबी, भूख, भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के लिए, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए और बहुत कुछ. ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2020: भारत 94वें स्थान पर, 2021: भारत 101वें स्थान पर. बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से पीछे’
Congratulations Modi ji for eradicating :
1) poverty
2) hunger
3) making India a global power
4) for our digital economy
5) …………… so much moreGlobal Hunger Index :
2020 : India ranked 94
2021 : India ranks 101Behind Bangladesh , Pakistan & Nepal
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 15, 2021
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार की आलोचना की है. उन्होने ट्वीट किया, ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पाकिस्तान और नेपाल से नीचे 101वें स्थान पर आ गया है. सिर्फ़ 7 साल पहले 2014 में हम 55 पर थे. कांग्रेस ने कोई भी भारतीय भूखा न सोए यह सुनिश्चित करने के लिए राइट टू फूड पेश किया लेकिन भाजपा की नीति कांग्रेस की हर प्रगतिशील चीज को नष्ट करने की है, भले ही उसके कारण नुकसान उठाना पड़े.’
India has slipped to 101 in Global Hunger Index, below Pakistan & Nepal. Just 7 years back in 2014 we were at 55.
Congress introduced Right to Food to ensure no Indian sleeps hungry. But BJP's policy is to undo everything progressive done by Congress even if it causes suffering. pic.twitter.com/PjyzC7nlbC
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 15, 2021
बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, ‘लोग COVID-19 और भारत में महामारी से जुड़े प्रतिबंधों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, यह दुनिया भर में सबसे अधिक चाइल्ड वैस्टिंग वाला देश है.’
यह भी पढ़ें: एक देश बारह दुनिया, तस्वीर, जो हमारी संवेदनाओं को गहरे तक झकझोरती और समृद्ध भी करती है